नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी हत्याकांड के वांटेड नक्सलियों की लिस्ट जारी की है। इसमें 19 नक्सलियों पर 50 लाख रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित किया है। ये NIA की दूसरी लिस्ट है। इससे पहले NIA पे 21 वांटेड नक्सलियों की लिस्ट जारी की थी।
दरअसल, झीरम में 25 मई 2013 को हुए नक्सली हमले में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं सहित 32 लोग शहीद हो गए थे। इस मामले की जांच NIA को सौंपी गई थी, जिसे पूरा कर लिया गया है। NIA की लिस्ट में शामिल सभी नक्सली छत्तीसगढ़ के साथ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के रहने वाले हैं।