Sunday, July 6, 2025

राम मंदिर के मुद्दे पर ननद V/s भाभी:रीवाबा के वीडिय पर नयनाबा बोली- ‘हमें किसी से भक्ति-संस्कार सीखने की जरूरत नहीं’

साल 2021 में हुए निकाय चुनाव प्रचार के दौरान की रीवाबा और नयनाबा की फोटो। - Dainik Bhaskarअयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बीच बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस विवाद में अब जामनगर से भाजपा विधायक रिवाबा जाडेजा व उनकी ननद भी आमने-सामने हैं। बता दें, रिवाबा क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और नयनाबा उनकी बहन हैं। रिवाबा बीजेपी तो नयनाबा कांग्रेस नेता हैं।

नयना V/s रीवाबा का यह पहला मौका नहीं
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है कि ननद और भाभी एक-दूसरे के सामने हैं। इससे पहले 2021 के निकाय चुनाव और 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में भी रीवाबा भाजपा की तरफ से तो नयनाबा काग्रेस की ओर से आमने-सामने थीं।

रिवाबा जडेजा जामनगर से भाजपा विधायक हैं।
रिवाबा जडेजा जामनगर से भाजपा विधायक हैं।

राजनीति से ऊपर उठकर प्रभु श्रीराम का स्वागत करें: रीवाबा
दरअसल दो दिन पहले रिवाबा ने एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने कहा था- जब प्रभु की बात आती है तो कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह कार्यक्रम किसी व्यक्ति विशेष या किसी पार्टी का नहीं है। इस प्रभु श्रीराम के प्रति करोड़ों भारतीयों की आस्था का कार्यक्रम है। हमारे माननीय प्रधानमंत्री प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा करवा रहे हैं। इसलिए आप सभी से प्रार्थना है कि राजनीति से ऊपर उठकर प्रभु श्रीराम का स्वागत करें।

नयनाबा जामनगर से कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -