Monday, July 7, 2025

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रायपुर पहुंचे:कृषि विश्वविद्यालय और विधानसभा के कार्यक्रम में होंगे शामिल, लोकसभा स्पीकर बिरला और मांडविया भी करेंगे शिरकत

एयरपोर्ट पर सीएम साय ने गुलाब देकर किया उपराष्ट्रपति का स्वागत।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार सुबह रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और सीएम विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया। उपराष्ट्रपति कृषि विश्वविद्यालय और विधानसभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी शिरकत करेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 जनवरी रविवार को रायपुर आएंगे। विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम में शाह भी शामिल होंगे। इस दौरान तकनीकी सत्रों में विधानसभा सदस्यों को संसदीय नियमों, परंपराओं और सदन के सत्र संचालन की गतिविधियों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही नए विधायकों की जो भी जिज्ञासाएं होंगी, उनका भी समाधान कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा।

एयरपोर्ट पर सीएम साय ने गुलाब देकर किया उपराष्ट्रपति का स्वागत।
एयरपोर्ट पर सीएम साय ने गुलाब देकर किया उपराष्ट्रपति का स्वागत।

ऐसा है VVIPs का शेड्यूल

20 जनवरी को कार्यक्रम में सबसे पहले सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक उद्घाटन सत्र होगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष, ओम बिरला शामिल होंगे। सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और अतिथि ‘मां सरस्वती की पूजा करेंगे। विधानसभा सचिव अतिथियों का स्वागत करेंगे।

ओम बिरला प्रदेश के नेताओं को देंगे ट्रेनिंग।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -