कोरबा / कन्नौजे रजक समाज का जिला स्तरीय युवक-युवती, परिचय सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन संपन्न हुआ .समस्त अतिथियों के द्वारा समाज प्रमुखों की उपस्थिति में संत गाडगे जी महाराज की छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का समाज प्रमुखों के द्वारा शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर संभाग से आए पदाधिकारी के द्वारा जिला अध्यक्ष सुखसागर निर्मलकर व उनके समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। तत्पश्चात विवाह योग्य युवक- युवतियां अपना परिचय दिये, प्रतिभा सम्मान अंतर्गत जिले के बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले समाज के छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया
इस सम्मेलन में जिला मुख्यालय एवं क्षेत्रीय सामाजिक पदाधिकारी अध्यक्ष सुखसागर निर्मलकर, दर्शन कुमार रजक सचिव, मानोज रजक कोषाध्यक्ष, देवकुमार निर्मलकर, मनहरण निर्मलकर अध्यक्ष नेवसा, रामफल निर्मलकर, ईश्वारी प्रसाद कर्ष, आर.के.निर्मलकर, अरुण निर्मलकर, बिसाहू निर्मलकर, भवानी शंकर निर्मलकर, रमेश नेवसा, राम मोहन निर्मलकर , दिनेश रजक, सूरज, भागवत प्रसाद, फिरु राम ,प्रदीप कुमार ,रोशन निर्मलकर, संजय निर्मलकर, नंदकुमार निर्मलकर, रामखेलावन निर्मलकर, चैतराम निर्मलकर, महोदधि निर्मलकर, श्यामलाल रजक, रामकिशन निर्मलकर, रामेश्वर रजक सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहेेl