मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सायबर सेल जांजगीर एवम थाना जांजगीर पुलिस को दिनांक 02/02/24 को जरिए मुखबिर सूचना मिला की रायगढ से बिलासपुर हाईवे रोड ग्राम पेण्ड्री की ओर से जांजगीर तरफ एक मोटर सायकल काले रंग की में दो व्यक्ति नशीली शिराप बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखे हुए परिवहन करते हुए ला रहे हैं की सूचना पर पेण्ड्री हाईवे रोड के पास घेराबंदी कर एक मोटर सायकल काले रंग को पकड़े जिसमे बैठे व्यक्ति अपना नाम नितिन सारवे, राकेश कुमार गबेल का होना बताए जिनके मोटरसायकल की तलाशी लेने पर दोनों के बीच में 01 कार्टून में कुल 115 नग wincerex कफ शीरप कीमती 20700 रु. एवं घटना में उपयोग किए HF डिल्क्स मोटर सायकल काले रंग की बिना नंबर को मुताबिक जब्ती पत्रक जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 21 (B) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 90/24 कायम किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से दिनांक 03.02.24 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी सायबर सेल प्रभारी जांजगीर, निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, उप निरीक्षक पारस पटेल सायबर सेल, उप निरी. भवानी सिंह चौहान थाना जांजगीर, ASI राम प्रसाद बघेल, प्रधान आर. राजकुमार चंद्रा, बलवीर सिंह आरक्षक रोहित कहरा, अर्जुन यादव, गिरीश कश्यप का सराहनीय योगदान रहा