Sunday, July 6, 2025

प्रेशर हार्न लगाकर वाहन चलाने वालो के विरुद्ध जिले में निरंतर कार्यवाही

⏩जिला पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में जिला के थाना/चौकी में विशेष अभियान चलाकर वाहन चेकिंग किया गया जिसमें थाना जांजगीर में 01 प्रकरण में 300रु, चौकी नैला में 03 प्रकरण में 900/ रूपया, थाना बलौदा में 13 प्रकरण में 6000/ रूपया, चौकी पंतोरा में 16 प्रकरण में 4800 / रूपया, थाना अकलतरा में 09 प्रकरण में 2700/ रूपया, थाना मुलमुला में 15 प्रकरण में 4500/ रूपया, थाना पामगढ़ में 26 प्रकरण में 8100/ रूपया, थाना शिवरीनारायण में 17 प्रकरण में 10000/रूपया, थाना चाम्पा में 05 प्रकरण में 1500/ रूपया, थाना बम्हनीडीह में 07 प्रकरण में 2100/रूपया, थाना सारागांव में 16 प्रकरण में 4800/ रूपया, थाना बिर्रा में 17 प्रकरण में 5100/रूपया एवं यातायात पुलिस द्वारा 74 प्रकरण में 35,200/रू का समन शुल्क लिया गया है।

⏩जिला पुलिस पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान लोगों को वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन नही चलाने एवं वाहन में प्रेशर हार्न नही लगाने तथा यातायात नियमों का पालने करने हेतु समझाइस दी जा रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -