Sunday, July 6, 2025

खेत में पानी पलोने की बात को लेकर एक राय होकर मारपीट करने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की कार्यवाही

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनोज पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी चारपारा थाना बलौदा दिनांक 11.01.24 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.01.2024 को अपने खेत में बोर से पानी पला रहा था तभी आरोपी दादूराम पटेल, विस्वजीत पटेल, राधेश्याम उर्फ बोटाई पटेल द्वारा खेत में पानी क्यों पलो रहे हो मेरे खेत में नमी आ जाता है कि बात पर से आरोपीयों द्वारा एक राय होकर प्रार्थी को गंदी-गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए विश्वजीत पटेल द्वारा अपने हाथ में रखे रापा के बेठ से मारपीट किया है एवम मारपीट करने से प्रार्थी के सिर में चोट लगा है प्रार्थी रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का पाये जाने से थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 19/24 धारा 294,506,323,34 भादवि कायम कर विवेचना लिया गया।

⏩ विवेचना दौरान आरोपीयोें को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ किया गया जिनके द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से आरोपी 01 विश्वजीत पटेल उम्र 22 वर्ष 02 दादूराम पटेल उम्र 56 वर्ष, 03 राधेश्याम उर्फ बोटाई पटेल उम्र 25 वर्ष साकिनान चारपारा थाना बलौदा को दिनांक 03.02.2024 को विधिवित् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 326 भादवि जोड़ी गई है।

⏩उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा प्र.आर. गजाधर पाटनवार, आर0 हेमंत साहू, श्याम राठौर, रामभरोस कशयप, जयराम बिझवार, उमेष यादव, लखेष विष्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -