Sunday, July 6, 2025

जिले में अलग-अलग जगहों से 25 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ बिक्री करने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना बिर्रा, मुलमुला एवं चौकी पंतोरा पुलिस की कार्यवाही

जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 04.02.2024 को अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपी शिवचरण यादव निवासी अंगारखार पहरीपारा के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब, आरोपी सुनिल खुंटे निवासी किकिरदा के कब्जे से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी किशोर कुमार साहू निवासी कोसा के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्चची महुआ शराब जुमला किमती 2500/रू को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध धारा 34 (2) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 04.02.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी. कृष्ण पाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा, उपनिरी. कमल बनर्जी थाना प्रभारी मुलमुला, उपनिरी भागवत प्रसाद डहरिया चौकी प्रभारी पंतोरा, प्रआर मनोज तिग्गा चौकी पंतोरा का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -