Sunday, July 6, 2025

तिहाड़ जेल में कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, आर्म्स एक्ट के मामले में हुआ था अरेस्ट

नई दिल्ली: एशिया की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल में एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबित कैदी कि संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. कैदी की पहचान गुरदीप उर्फ गोरा उर्फ सनी के रूप में हुई है. पश्चिम जिला के विकासपुरी थाना पुलिस ने गुरदीप को जेल में बंद किया था. तिहाड़ जेल में अचानक तबियत बिगड़ जाने के बाद कैदी गुरदीप को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि गुरदीप को पिछले साल आर्म्स एक्ट और चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया गया था. गुरदीप को जेल में रहते हुए स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई थी, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था और वहां 6 फरवरी को उसकी मौत हो गई. मामले में जेल प्रशासन और डॉक्टरों की टीम छानबीन कर रही है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -