नई दिल्ली: केंद्र सरकार पर तीन दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु ने आवंटित राशि में भेदभाव करने का आरोप लगाया है. कर्नाटक कांग्रेस के नेता तो पहले ही दिल्ली के जंतर-मंतर पर डंटे हुए हैं, आज तमिलनाडु और केरल के सांसद भी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेंगे. ये राज्य सरकारें केंद्र पर पिछले कुछ सालों में हस्तांतरण और सहायता अनुदान में उनके साथ “अन्याय” होने का आरोप लगा रही हैं. विरोध-प्रदर्शनों के माध्यम से वह केंद्रार का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती हैं.
दिल्ली में आज तमिलनाडु-केरल का भी विरोध-प्रदर्शन
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके और उसके गठबंधन सहयोगियों के सांसद आज संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन करेंगे. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उनकी वाम मोर्चा सरकार के सदस्य आज जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं. बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कई नेताओं ने कर राजस्व वितरण में राज्य के साथ हुए “अन्याय” को लेकर बुधवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्य के हिस्से की राशि तत्काल जारी करने की मांग की. इस विरोध प्रदर्शन में उपमुख्यमंत्री और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार समेत राज्य के कई सांसद, मंत्री और विधायक शामिल हुए. उनका आरोप है कि कर राजस्व में राज्य की हिस्सेदारी को जानबूझकर कम कर दिया गया है.