मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति अंकिता शर्मा के द्वारा जिले का प्रभार ग्रहण करते ही अवैध शराब कारोबारियों एवम नशे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये दिशा निर्देश सभी थानों को दिए गए हैं। उक्त निदेशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह के मार्गदर्शन पर सक्ति पुलिस सतत कारवाई कर रही है।आज दिनांक 9/2/24 को सक्ति पुलिस के द्वारा अवेध शराब के विरुद्ध अभियान में कार्यवाही हेतु नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के द्वारा टीम रवाना की गई थी । इस अभियान के दौरान सक्ति पुलिस ने 2 व्यक्ति को एक एक्टिवा गाड़ी में पकड़ा जाइए चेक करने पर उनके पास से 30 पाव देसी शराब मिली, पुलिस के द्वारा उक्त अवैध शराब और एक्टिवा को जप्त कर दोनो व्यक्तियो
दीपक कुमार पिता कार्तिकराम चौहान निवासी भूरसीडीह ps बारदवार और अशोक कुमार चौहान पिता भुवन लाल निवासी भूरसीडीह ps बारदवार को 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कारवाई की गई।इसी तरह ग्राम आसोंदा और पाली में भी महुआ शराब बिक्रताओं के विरुद्ध कारवाई करते हुए 3 व्यक्तियों बीरसिंह सिदार पिता सुरित राम निवासी आसोंदा ps सक्ति,संजय कुमार चौहान पिता चैतराम निवासी पाली ps सक्ति,लक्ष्मीनारायण पिता झनक राम निवासी आसोंदा ps सक्ति के पास से कुल लगभग 18 लीटर महुआ शराब जप्त की गई, जिसके संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर उनके विरुद्ध भी धारा 34(2) आबकारी अधिनियम की कारवाई की गई। पांचों आरोपियों को माननीय न्यायालय से रिमांड लेकर, जेल दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरी. शंकर लाल साहू, हीराराम सांवरा, नजरियस एक्का,, प्रधान आरक्षक अजय प्रताप कुर्रे,आरक्षक श्याम गाबेल, महासिंह सिदार, पवन सांडे भगत, टंडन,विजय जोलहे जयनारायण, पुष्पेंद्र,सेतराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षिका सक्ती श्रीमती अंकिता शर्मा ने कहा है, की सक्ति क्षेत्र में है कि नशे के अवैध कारोबार जुआ, सट््टा खेलने/खेलाने वालों तथा किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा, कठोर कारवाई की जाएगी।
- Advertisement -
- Advertisement -