Sunday, July 6, 2025

4 युवकों ने तलवार और लाठी लेकर जमकर मचाया उत्पात, कई घरों के तोड़े दरवाजे, पुलिस से न्याय की गुहार…

महासमुंद. जिला मुख्यालय के समीपस्थ गांव कनेकेरा में सोमवार की आधी रात तीन से चार युवकों ने तलवार और लाठी लेकर जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने गांव के चार-पांच घरों के दरवाजे भी तोड़े. जिसकी शिकायत ग्रामीण ने कोतवाली थाने पहुंचकर की है. पुलिस मामला दर्ज आरोपियों की तलाश कर रही है.कनेकेरा के सरपंच नीलकंठ साहू ने आरोप लगाया कि महादेव घाट के एक घर में पंकज मिश्रा अपने कुछ साथियों के साथ रहता है और गांव सहित आसपास के इलाके में शराब और गांजे की अवैध बिक्री के साथ कई अन्य अवैधानिक काम करता है. जिसकी कई बार शिकायत थाने में की गई थी. इसी बात को लेकर सोमवार की रात वह अपने कुछ साथियों के साथ तलवार और लाठी लेकर पहुंचा और मेरे घर के साथ गांव के कुछ घरों के दरवाजे तोड़ने की कोशिश की और गांव के लोगों डराया धमकाया. जिसके बाद ग्रामीणों में जमकर आक्रोश है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -