बाराद्वार. बाराद्वार से सौम्य राठौर नाम का एक किशोर घर से बिना बताए कहीं चला गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 फरवरी को वह सीजी 11 एजे 5344 गाड़ी से घर से बिना बताए कहीं चला गया है ।किशोर से संपर्क नहीं होने के कारण घर वाले काफी परेशान है ।उन्होंने इस मामले की शिकायत बाराद्वार थाना में दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने भी लोगों से अपील की है कि किशोर के बारे में जानकारी मिलने पर तत्काल नीचे दिए नंबरों पर संपर्क करें।
- Advertisement -