मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षिका श्रीमति अंकिता शर्मा के द्वारा जिले में अवैध शराब कारोबारियों एवम नशे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये दिशा निर्देश सभी थानों को दिए गए हैं। उक्त निदेशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह के मार्गदर्शन पर सक्ति पुलिस सतत अभियान चला कर कारवाई कर रही है। दिनांक 29/2/24 को सक्ति पुलिस के द्वारा अवेध शराब के विरुद्ध अभियान में कार्यवाही हेतु नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के द्वारा टीम रवाना की गई थी । इस अभियान के दौरान सक्ति में रेलवे स्टेशन के पास पुलिस की टीम को व्यक्ति राज सिंह राजपूत के द्वारा महुआ शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त हुई,जहां जाकर चेक करने पर महुआ शराब बिक्री कर रहे राज सिंह राज को महुआ शराब बेचते पाने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत कारवाई करते हुए, बरामद 7 लीटर महुआ शराब को जप्त करके आरोपी राज सिंह छत्री पिता लखन सिंह,24 वर्ष, वार्ड no 18 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
इसी तरह पुलिस की दूसरी टीम ने झूलकदम रोड में एक व्यक्ति को बाइक में जाते समय मुखबिर सूचना के आधार पर चेक किया, जिसके पास से 29 पाव देशी शराब मिली, जिसकी बिक्री करने ले जा रहा था, उक्त 29 पाव शराब को और मोटर साइकिल को जप्त करके आरोपी गोविंदा निराला पिता छोटू सिंह निवासी वार्ड नंबर 18 के विरुद्ध भी 34(2) आबकारी अधिनियम की करवाई की जाकर रिमांड पर भेजा गया, जहां से माननीय न्यायलय के द्वारा आरोपियों को जेल भेज दिया गया। मोटर साइकिल को राजसात करने की कारवाई पृथक से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में asi शंकर साहू, आई माननेवार आरक्षक ,गणेश साहू घनश्याम टंडन, नामदेव श्याम गाबेल सेतराम डोरीलाल कटकवार, विजय जोल,अजय राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षिका सक्ती श्रीमती अंकिता शर्मा ने कहा है, की सक्ति क्षेत्र में है कि नशे के अवैध कारोबार करने जुआ, सट््टा खेलने/खेलाने वालों तथा किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध कठोर कारवाई सतत जारी रहेगी।