,कोरबा / महतारी वंदन योजना के तहत हर माह महिलाओं के खाते में एक हजार आना है जिसके लिए इन दिनों बैंको में के वाय सी के लिए फॉर्म भरवाया जा रहा है,फॉर्म भरने व जमा करने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है जिसके कारण लोगों में तु तु मैं मैं भी हो रही है ,आज सुबह 8 बजे से महिलायें अपने अपने घरों का काम छोड बैंक में लाईन लगाए खड़ी रही व पुरुष भी अपने दुकान,ऑफिस, मजदूरी छोड़ कर लाईन में खड़े रहे ,
10 बजे जब बैंक का गेट खुला तो गार्ड व बैंक कर्मचारी भी भींड को अंदर घुसने से रोक नहीं पाई ,गार्ड द्वारा जब भींड को दुबारा बाहर करने कोशिश की गई तो कुछ लोगों ने गार्ड को गाली गलौच,मारपीट किया गया फिर बैंक कर्मियों द्वारा पुलिस कर्मी व अन्य गार्ड को बुलवाया गया .
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में के वाय सी के लिए बैंक खुलने से दो घंटे पूर्व लगी लम्बी लाइन …..
- Advertisement -
- Advertisement -