कोरबा जिले में बरमपुर के नजदीक अहिरन नदी पर रेत घाट आवंटित न होने के बावजूद भी प्रतिदिन 10 से 15 ट्रैक्टरों में रेत माफियायो द्वारा रेत निकालकर नदी का सीना चीरा जा रहा है और बिना रॉयल्टी के रेत की तस्करी लगातार की जा रही है
एक ओर शासन बगैर रॉयल्टी के रेत के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की बात करता है वहीं दूसरी ओर सीएसईबी कोरबा पश्चिम के कन्वेयर बेल्ट के रखरखाव हेतु बनी सड़कों पर लगातार रेत की ढुलाई मे लगी बिना नंबर की ट्रैक्टर दौड़ रही है जबकि कन्वेयर बेल्ट की सुरक्षा हेतु सुरक्षा कर्मी भी तैनात हैं उसके बावजूद भी बिना किसी डर के रेत का अवैध कारोबार जारी है और संयंत्र में बिना रॉयल्टी के रेत पहुंचाया जा रहा है,
खनिज विभाग को जानकारी होने के बावजूद भी खनिज विभाग उन पर कार्यवाही नहीं कर रहा जिससे खनिज विभाग की अवैध कारोबार पर मौन स्वीकृति नजर आ रही है
इसके पूर्व भी खनिज अधिकारी के सामने ही ट्रैक्टर चालकों द्वारा अवैध रेत ले जाते हुए पकड़े जाने पर रेत को गिराकर भाग गया था पर खनिज विभाग उन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर सका
आखिर अवैध रेत माफियाओं द्वारा किसके सह पर बिना किसी डर के बिना नंबरों के वाहनों में रेत का कारोबार चलाया जा रहा है यह विचारणीय है क्या विभाग द्वारा उन्हें स्वीकृति मिली है या किसी राजनेता का उनके सर पर हाथ है इन अवैध रेत कारोबारी द्वारा 2000से भी अधिक दर पर प्रति ट्रैक्टर रेट आमजन को दिया जा रहा है