Sunday, July 6, 2025

35 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही

⏩ दिनांक 10/03/2024 को दौरान पेट्रोलिग जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम मेऊ में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री की जाती हैं की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी शिव कुमार टंडन सकिन मेऊ थाना पामगढ़ मिला जिसके कब्जे से अलग अलग जरकिन में भरा कुल 35 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 3500/रुपए रखा मिला आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 108/2024 धारा 34(2)आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत दिनांक 10.03.2024 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -