Sunday, July 6, 2025

लूट के 03 आरोपी गिरफ्तार थाना जांजगीर पुलिस एवम सायबर सेल पुलिस की कार्यवाही त्वरित कार्यवाही

⏩मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09/03/24 को प्राथी अंजनी कुमार पांडेय निवासी न्यू चंदनीय परा जांजगीर ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 24 02.2024 को प्रार्थी शाम के समय पुराना जिला अस्पताल जांजगीर के पास लगे रोजाना सब्जी मार्केट में सब्जी लेने गया था जो सब्जी लेकर वापस घर आ रहा था तभी रवि चौक गली और उसमें से एक व्यक्ति प्रार्थी को चाकू दिखाकर उसके पास से एक नाग मोबाइल और नगदी 550 रुपए नदी को लूट लिया और तीनों व्यक्ति वहां से फरार हो गए प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर विविचना में लिया गया ।

⏩दौरान विवेचना मुखबिर से जानकारी हुई की कुछ संदिग्ध लोग चांपा में एक किराए के मकान में रह रहे हैं जिस पर तस्दीक कार्रवाई करते हुए उक्त संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया जो उनमें से एक व्यक्ती बाकिम मंडल द्वारा अपने साथी कृष्णा शाह और शेख चुन्नू के साथ उक्त घटना करित करना बताया तथा और अन्य साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग क्षेत्र में मोबाइल चोरी करना अपना जुर्म शिकार किया।

⏩ आरोपी बाकिम मंडल, कृष्णा शाह एवं शेख चुन्नू से भी घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिन्होंने अलग-अलग जगह से मोबाइल चोरी करना बताएं हैं जिनके पास से कुल 15 नग विभिन्न कंपनियों के एंड्राइड मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त एक चाकू को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 10 03.24 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं।

⏩उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, उप निरी भवानी सिंह चौहान एवम साइबर सेल से प्रभारी उपनि पारस पटेल, सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल, प्रधान राजकुमार चंद्र विवेक सिंह ठाकुर, आर. गिरीश कश्यप रोहित गहरा अर्जुन यादव का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -