Sunday, July 6, 2025

CG Crime News : दादा को चाकू मारने की दी धमकी, पोता गिरफ्तार

बालोद : दादा को चाकू मारने की धमकी देने वाले पोते को गिरफ्तार किया गया है। समय लाल मंडावी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि रात्रि में अपने घर के सामने दरवाजे के पास बैठा था।तभीउनके छोटे नाती टोपू ऊर्फ प्रशांत बैग लेकर मैं जा रहा हुं बोलकर घर से चले गये। फिर थोडी देर बाद उसका बडा भाई मुनेन्द्र मंडावी आये और मैं तुमको मार डालूंगा कहकर अश्लील गन्दी गन्दी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं गला को पकड कर जमीन में गिरा दिया।

साथ ही आरोपी मुनेन्द्र मंडावी दादा के गला को पकड़कर खुखरीनुमा चाकू से जान सहित मारूंगा कहकर पेट में टिका दिया । जिससे आसपास के लोगों में काफी डर का माहौल हो गया था। जिस रिपोर्ट पर आरोपी सदर के विरूद्ध धारा 294,506 बी,323 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी उपनिरी0 मनीश शेन्डे द्वारा टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी कर 24 घण्टे के भीतर पकडा गया। जिसे पुलिस हिरासत में लेकर मामले की संपूर्ण कार्यवाही कर आरोपी को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

उक्त् कार्यवाही में उपनिरी0 मनीश शेन्डे थाना प्रभारी अर्जुन्दा, प्र0आर0 981 विरेन्द्र साहु, आर0 555 सुरेश चन्द्राकर, का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -