नेशनल सेफ्टी काउिसंल आफ इंडिया के तत्वाधान में पूरे भारत में राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा दिवस एवं सुरक्षा सप्ताह 4 मार्च से 10 मार्च तक मनाये जाने संबधी दिशा निर्देश के अनुपालन में सेण्ट्रल वर्कशॉप, कोरबा प्रांगण में 53 वॉ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एवं सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। जिसमें वरिष्ठ कर्मचारी श्री श्याम सिंह मरावी द्वारा सुरक्षा घ्वजारोहण किया गया ।
इस अवसर पर सेण्ट्रल वर्कशॉप, कोरबा के महाप्रबंधक श्री व्ही० डी० जेवियर, कार्यप्रबंधक श्री पी०सी० ओझा एवं समस्त विभागाध्यक्षों, शॉप प्रभारियों, अधिकारियों, कर्मचारी एवं महिला कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में श्री धीरज कुमार, प्रबंधक (उत्ख०) द्वारा सुरक्षा शपथ दिलाई गयी। महाप्रबंधक श्री व्ही० डी० जेवियर ने अपने उदबोधन में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, जे०सी०सी० सदस्यों, सुरक्षा समिति के सदस्यों, एससी/एसटी/ओबीसी, सिस्टा काउिसंल के सदस्यों के साथ-साथ महिलाओं को सुरक्षा सप्ताह की बधाई देते हुए उसकी महत्व को ध्यान में रखते हुए कार्य के दौरान वरिष्ठ कर्मियों को अपने अधीन कर्मियों को पग-पग पर सुरक्षा अपनाने का निर्देश दिया ।
उक्त सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यकम जैसे कि सुरक्षा स्लोगन प्रतियोगिता, सरुक्षा निबंध प्रतियोगिता, सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता, शॉप रख-रखाव प्रतियोगिता एवं अग्नि शामक उपकरणों के उपयोग प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को महाप्रबंधक के हाथों पारितोषिक वितरण किया गया ।
सेण्ट्रल वर्कशॉप, कोरबा में 53 वॉ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एवं सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी श्री व्ही० के० यादव द्वारा किया