Sunday, July 6, 2025

Korba News : स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, मची चीख पुकार, 15 बच्चे घायल

कोरबा : जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में उस वक्त विद्यार्थी और शिक्षकों में हड़कंप मच गया जब मधुमक्खियों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया. मधुमक्खी के हमले से स्कूल में चिखपुकार मच गई. इस घटना में 15 बच्चे घायल हुए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करताला में भर्ती कराया गया. वहीं इस घटना के बाद स्कूल में बच्चों की छुट्टी कर दी गई.

जानकारी के अनुसार, करतला स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में अन्य दिनों की तरह बच्चे पढ़ने आए हुए थे. कक्षा लगने के लिए घंटी बजनें में समय था तो बच्चे स्कूल में ही खेल रहे थे. इसी दौरान स्कूल परिसर के अंदर स्थित पीपल के पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छत्ते को किसी पक्षी ने चोंच मार दिया. जिसके बाद मधुमक्खियों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से बच्चों में चीख पुकार मच गई और लगभग 15 लोग घायल हो गए. इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारीयों को भी दी गई है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -