Sunday, July 6, 2025

कोरबा पुलिस के द्वारा अवैध शराब बेचने वाले कोचियों पर लगातार कड़ी कार्यवाही किया जा रहा है

श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिले के सभी थाना चौकी प्रभारी को सजक कोरबा के तहत अवैध शराब बिक्री, शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में दिनांक 21/03/2024 को थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने का निर्देश नर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुिलस अधीक्षक महोदय श्री यू.बी.एस. चौहान एवं नेहा वर्मा के पर्यवक्षण में जिले के सभी राजपित्रत अधिकारी थाना/चौकी के द्वारा अवैध गितिविधयों पर कार्यवाही किया गया है।

पुलिस अधिकारियों के निर्देश के परिपालन में थाना एवं चौकी क्षेत्र में होली त्यौहार को देखते हुए पेट्रोलिंग किया जा रहा है पैट्रोलिंग के दौरान आसामाजिक तत्व के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही किया जा रहा है।

कोरबा पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर कार्यवाही करते हुए 07 प्रकरणों में कुल 72 लीटर कच्ची महुआ शराब को किया गया जप्त कुल 07 लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत किया गया कार्यवाही।

कोरबा पुलिस द्वारा अवैध रूप से महआ शराब बनाने, रखना एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध किया गया कार्यवाही:-
▪थाना उरगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भादा बरगुडुपारा से 15 लीटर कच्ची महआ शराब को किया गया जप्त।
▪थाना हरदीबाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेकी से 15 लीटर कच्ची महआ शराब को किया गया जप्त।
▪थाना दीपका क्षेत्र अंतर्गत सलिहापारा देवगांव मोड़ से 10 लीटर कच्ची महआ शराब को किया गया जप्त।
▪थाना बालको क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दोदरो से 11 लीटर कच्ची महआ शराब को किया गया जप्त।
▪थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड कोरबा चौहान फोटो कापी के पास से 11 लीटर कच्ची महआ शराब को किया गया जप्त।
▪थाना करतला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकदूकला से 10 लीटर कच्ची महआ शराब को किया गया जप्त।

होली पर्व एवं चुनावी माहौल को देखते हुए पुलिस टीम के द्वारा आगे भी अवेध कारोबार एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पूर्णतः लगाम लगाने के लिए संगिठत अपराधों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्यवाही की जावेगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -