Sunday, July 6, 2025

श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन में थाना पामगढ़ क्षेत्र में एवम रसौटा, ससहा के दुकानों से भारी मात्र में बनावटी डरावनी मुखौटा को किया गया बरामद

⏩थाना पामगढ़ पुलिस को सूचना मिला की पामगढ़, रसौटा, ससहा के कुछ दुकानो में विभिन्न प्रकार के डरावनी मुखौटा की बिक्री की जा रही है, जिससे पहनने से लोगो को डराया जा सकता है कि सूचना पर मौके पर जाकर न्यायाब तहसीलदार पामगढ़ एवम थाना प्रभारी पामगढ़ द्वारा रेड कार्यवाही किया जाकर लगभग 700 नग डरावनी मुखौटा को जप्त किया गया है।

⏩उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ एवम पुस्पेंद्र राज नायब तहसीलदार पामगढ़ सराहनीय का योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -