कोरबा : ग्राम नेवसा के दो घरों के बाड़ी में रखे लोहे के छड़, सब्बल समेत अन्य सामान की चोरी कर ली गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने पांच आरोपित को गिरफ्तार कर सामान बरामद किया। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि ग्राम नेवसा सड़कपारा में निवासरत रामकुमार यादव 36 वर्ष के घर के पीछे बाड़ी में रखे लोहे का छड़ 10 एमएम वाला दो बंडल एवं आठ एमएम एक बंडल कीमत 9491 रूपये एवं एक लोहे का सब्बल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।
इसी तरह ग्राम नेवसा रोड़पारा के ही निवासी प्रताप सिंह उईके 31 वर्ष के घर से दो से चार अप्रैल की रात परछी में रखे लोहे का सरिया (छड़) 10 एमएम वाला दो बंडल कीमती 8000 रूपये एवं लोहे का हथौड़ा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया। दोनों प्रार्थी की रिपोर्ट पर हरदीबाजार पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया। इसके साथ ही पुलिस ने मुखबिरों को सतर्क करने के बाद आरोपितों की पतासाजी शुरू कर दी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली की कि आरोपित ग्राम रेलडबरी नेवसा में छिपे हैं।
इस पर पुलिस ने ग्राम रेलडबरी नेवसा पहुंचकर कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान के पास घेराबंदी कर पांच आरोपितों हीराराम रोहिदास उर्फ भूरी 35 वर्ष निवासी सलिहापारा, महावीर रोहिदास 23 वर्ष निवासी सलिहापारा थाना दीपका, राजेंद्र कुमार रोहिदास उर्फ चुहु 24 वर्ष निवासी गोबरघोरा, पंचूराम रोहिदास 24 वर्ष निवासी डबरीपारा हरदीबाजार व उमेन्द्र राम रोहिदास 49 वर्ष निवासी ग्राम रेलडबरी थाना हरदीबाजार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तब उन्होंने ग्राम नेवसा निवासी राम कुमार यादव व प्रताप सिंह उईके के घर में रखे लोहे का छड़ (सरिया) व लोहे का हथौड़ा को चोरी करना स्वीकार किया।
उनके कब्जे से पुलिस ने लोहे का छड़ सरिया पांच बंडल एवं लोहे का हथौड़ा को कुल कीमत 18000 रूपये बरामद किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक क्रमांक सीजी 12 एवाई 0491 को जब्त किया। सभी आरोपितों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।