Sunday, July 6, 2025

कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की टक्कर, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक बस और ट्रक के बीच हुए हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार स्लीपर बस डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी साइड से आ रहे ट्रक में घुस गई. इस हादसे में बस में सवार 30 से अधिक यात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत ही यूपीडा और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और माना जा रहा है कि घटना में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

यह हादसा ठठिया थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ है. जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी.

मामले पर कन्नोज के एएसपी संसार सिंह ने कहा, “आज सुबह 4.30 बजे के आसपास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर ट्रक और बस की टक्कर हो गई. ट्रक लखनऊ की तरफ जा रहा था और बस दिल्ली की ओर जा रही थी.” उन्होंने कहा, “घटना को देखकर ऐसा लग रहा है कि बसवाले को नींद आ गई और वो अपनी लेन कूद कर सामने की तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की कार्रवाई की जा रही है.”

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -