Sunday, July 6, 2025

CG News : जिला जेलों में शिफ्ट किए जाएंगे अनवर ढेबर और अरविंद सिंह

रायपुर : शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू की गिरफ़्त में आए कारोबारी अनवर ढेबर और पूर्व बीएसपी कर्मी अरविंद सिंह को रायपुर सेंट्रल जेल से बाहर अलग-अलग जेलों में रखे जाने के मामले की सुनवाई टल गई है। अनवर ढेबर और अरविंद सिंह के वकीलों ने कोर्ट से इस मामले में जवाब देने के लिए समय देने का आग्रह किया है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की ओर से 20 अप्रैल को यह मांग कोर्ट से की गई थी कि अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को रायपुर सेंट्रल जेल से बाहर अलग अलग जेल में भेजा जाए। बीस अप्रैल को बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने जवाब के लिए समय देने का आग्रह किया था, तब इस मसले पर सुनवाई 25 अप्रैल तक के लिए टल गई थी।

एसीबी की विशेष अदालत में 25 अप्रैल को यह विषय आया तो अनवर ढेबर और अरविंद सिंह के अधिवक्ताओं ने फिर से समय देने का आग्रह किया जिसे कोर्ट ने मान लिया है। अब दो मई को इस मामले में सुनवाई होगी और कोर्ट का फ़ैसला भी सामने आने की संभावना है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -