Sunday, July 6, 2025

श्रद्धा महीला मंडल की अनुकरणीय पहल, शुरू कराया प्याऊ घर

श्रद्धा महिला मण्डल, एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर की अध्यक्षा परम श्रद्धेया श्रीमती पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वो का निवर्हन करते हुए एसईसीएल, सेण्ट्ल वर्कशॉप सेण्ट्ल स्टोर्स वर्कशॉप, कोरबा द्वारा संचालित आकृति महिला समिति की अध्यक्षा डॉ० श्रीमती कुमुदनी जेवियर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसईसीएल, मुख्य चिकित्सालय, कोरबा के नेतृत्व में पंडित रविशंकर शुक्ल नगर मुख्य मार्ग पर एसईसीएल, एस०बी०एस० कालोनी कोरबा स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल नगर मुख्य मार्ग पर इस भीषण गर्मी में राहगीरों को गर्मी से निजात दिलाने हेतु दिनांक 28.04.2024 को प्याउ का उद्घाटन सेण्ट्ल वर्कशॉप, कोरबा के महाप्रबंधक श्री व्ही०डी० जेवियर के मुख्य आतिथ्य में उप महाप्रबंधक / कार्य प्रबंधक श्री के० के० रा०, स्टाफ आफिसर एम०एम० श्री एस० के० अग्रवाल, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक श्रीमती व्ही० नागवंशी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री बलराम टंडन, शाप प्रमुख श्री एम० व्ही० पी० राव उन्नम, श्री आर० के० गुप्ता, स्पोर्टस आफिसर श्रीम एम० के० जैन, डिपो आफिसर श्री सी०एस० नागराले की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -