Sunday, July 6, 2025

दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में बम की धमकी के बाद पुलिस अलर्ट, विदेश से किए गए थे ई-मेल

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में स्थित DPS स्कूल में सुबह-सुबह बम होने की खबरने सभी को हैरान कर दिया। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इसके बाद पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में आज सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ। पुलिस ने बताया कि स्कूल को खाली कराया जा रहा है और स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है। साउथ दिल्ली के एमिटी स्कूल और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल में भी बम की सूचना मिली है।

क्या बोली पुलिस?

दिल्ली पुलिस का कहना है धमकी भरे मेल्स के हिसाब से जांच की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी भरे ये ईमेल सुबह 4 बजे विदेश से किए गए थे। मयूर विहार मदर मेरी, नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल में धमकी भरे मेल आए हैं। स्कूलों ने अभिभावकों से अपने बच्चों को घर वापस ले जाने को कहा है। एक मेल सुबह 4 बजे कई स्कूलों को भेजा गया है। मेल एक ही है सीसी बीसीसी काफी स्कूलों को किया गया है। इसमें डीपीएस वसंतकुंज, एमिटी साकेत भी शामिल हैं। इस बीच ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में भी धमकी भरे कॉल्स आने के बाद नॉलेज पार्क में स्थित स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

पुलिस और साइबर सेल जांच में जुटे

दिल्ली पुलिस के मुताबिक धमकी भरे ईमेल का आईपी एड्रेस पता करने की कोशिश की जा रही है। अभी तक लोकेट नहीं हो पाया है कि ईमेल किसने और कहां से भेजा है। पुलिस ने कहा कि क्योकि एसओपी प्रोसेस में है, पहले क्लीन चिट हो जाए। अभी तक किसी भी जगह कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। इतने बड़े लेवल पर सभी स्कूलों को मेल किया गया है इसलिए समझना मुश्किल है कि ये शरारत है या पैनिक फैलाना। ईमेल की और आईपी एड्रेस की जानकारी साइबर सेल यूनिट भी पता करने की कोशिश कर रही है।

पूरे एनसीर के स्कूलों में हड़कंप

दिल्ली में अभी तक 10 स्कूलों से कॉल मिल चुके हैं। दिल्ली के द्वारका से 5 अलग अलग स्कूलों में बम की धमकी, वसंत कुंज से 2 स्कूलों में बम की धमकी, नजफ़गढ़ से 1 स्कूल में बम की धमकी, पुष्पविहार से 1 स्कूल में बम की धमकी, मयूरविहार से 1 स्कूल में बम की धमकी। इसके अलावा नोएडा के भी कई स्कूलों को ईमेल आने की खबर सामने आई है। दिल्ली एनसीआर में जितने स्कूलों में धमकी का ईमेल आया है, सभी को एहतियात के तौर पर बन्द करके बच्चों को वापस भेज दिया गया है। एसओपी फॉलो हो रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -