छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं के 2 लाख 61 हजार परीक्षार्थियों का परीक्षाफल को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) आज दोपहर 12.30 बजे 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। इधर, रिजल्ट जारी होने से पहले परीक्षार्थियों की धड़कनें बढ़ गई हैं। वहीं शिक्षा विभाग को इस बार भी बेहतर परीक्षा परिणाम की उम्मीद है। 12वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम CGBSE की आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या cg.results.nic.in पर चेक कर सकेंगे। बतादें कि इस बार छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2 लाख 61 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं पिछले वर्ष के नतीजों की बात करें तो 2023 में 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी 12वीं में सफल हुए थे। वहीं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षार्थियों में रिजल्ट को लेकर डर को दूर करने के लिए हेल्पलाइन शुरू की है।
CGBSE Board class 10th, 12th Result 2024 Link: आज जारी होने वाला छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, सबसे पहले यहां चेक करें परिणाम
- Advertisement -