Sunday, July 6, 2025

बंगाल गवर्नर ने लोगों को दिखाया राजभवन का CCTV फुटेज:उत्पीड़न का आरोप लगने पर कहा था- कैमरा रिकॉर्डिंग ममता और उनकी पुलिस को नहीं दिखाऊंगा

बंगाल गवर्नर सीवी बोस के खिलाफ 3 मई को यौन शोषण के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है। - Dainik Bhaskarपश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने महिलाओं के उत्पीड़न के मामले में गुरुवार को करीब 100 आम लोगों को 2 मई का सीसीटीवी फुटेज दिखाया। राज्यपाल ने राजभवन के दोनों गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरा के 2 मई शाम 5:30 बजे के फुटेज की स्क्रीनिंग की।

इस एक घंटे लंबे वीडियो में वह महिला भी नजर आई, जिसने राज्यपाल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ब्लू जींस और टॉप पहने यह महिला पुलिस आउटपोस्ट की तरफ जाती दिखी। उसके साथ कई पुलिस वाले भी थे। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन आने वाले थे। उनकी विजिट के लिए पुलिसवाले राजभवन में मौजूद थे।

सीसीटीवी फुटेज देखने आए एक व्यक्ति ने अपना नाम प्रोफेसर तुषार कांति मुखर्जी बताया। उसने कहा कि मैंने फुटेज देखा पर महिला के व्यवहार में मुझे कुछ अजीब नहीं लगा।

राजभवन में संविदा पर नियुक्त महिला कर्मचारी ने गवर्नर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कोलकाता पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने मामले की जांच के लिए SIT बना दी है।

राज्यपाल ने राजभवन के दोनों गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरा के 2 मई शाम 5:30 बजे के फुटेज की स्क्रीनिंग की।
राज्यपाल ने राजभवन के दोनों गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरा के 2 मई शाम 5:30 बजे के फुटेज की स्क्रीनिंग की।

गवर्नर ने कहा था कि वे पुलिस और सीएम ममता को फुटेज नहीं दिखाएंगे
बुधवार को गवर्नर बोस ने कहा था कि वे राजभवन की सीसीटीवी फुटेज 100 लोगों को दिखाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि वे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग कोलकाता पुलिस और सीएम ममता बनर्जी को नहीं दिखाएंगे।

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने राजभवन से सीसीटीवी फुटेज शेयर करने की अपील की थी। हालांकि, राज्यपाल ने अपने कर्मचारियों को इस केस में पुलिस के साथ सहयोग न करने कहा है।

पुलिस ने राजभवन के कुछ अधिकारियों और वहां तैनात कर्मियों से पूछताछ की है। हालांकि, संविधान के अनुच्छेद 361 के तहत राज्यपाल के पद पर रहते हुए उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही नहीं की जा सकती।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -