Wednesday, September 17, 2025

CG NEWS : पूर्व जिला पंचायत सदस्य के बेटे की मिली लाश, हत्या की आशंका

खैरागढ़. जिले के ग्राम कुम्ही के पास आज सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. डोंगरगढ़ खैरागढ़ मुख्य मार्ग पर शव देखकर रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. लाश का फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. हत्या की आशंका जताई जा रही.

मृत युवक की पहचान आमाघाट निवासी 24 वर्षीय उत्तम वर्मा के रूप में हुई है. उत्तम की माता पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुकी है और उसके पिता बल्ला वर्मा भी सक्रिय रूप से राजनीति से जुड़े हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तम कल सुबह से अपने घर आमाघाट से निकला था. रात भर घर नहीं आया. सुबह सोशल मीडिया पर लाश की फोटो देख परिजनों को उत्तम की मौत के बारे में पता चला, जिसके बाद वे कुम्ही पहुंचे.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -