Saturday, July 5, 2025

एमसीबी जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ के कलेक्टर आफिस के पास भीषण सड़क हादसा हो गया

एमसीबी जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ के कलेक्टर आफिस के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें बाईक पर सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । आपको बता दें कि कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास तेज रफ्तार दो बाइकों के बीच आमने सामनें से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना भीषण था की बाइक सवार दो युवकों की मौत घटना‌ स्थल पर ही हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये,जिसको तत्काल लोगों कि मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल यह पुरा मामला मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां कलेक्टर कार्यालय के सामनें से गुजरनें वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर दो बाइक आमने-सामने से भीड़ गये। दोनों बाइक पर दो-दो युवक सवार थे। हादसे में अजीत वार्ड न.21 और दिनेश ग्राम सिरौली के रहनें वाले थे, जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। इधर घटना के बाद मनेंद्रगढ़ कोतवाली पुलिस की मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -