Wednesday, September 17, 2025

Korba Road Accident : ट्रेलर के नीचे दबकर युवक की मौत

कोरबा : उरगा थाना अंतर्गत कोथारी में आज सुबह ही एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोथारी चौक में एक ट्रेलर क्रमांक सी जी 12 ए वी 1187 के चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई।
मृतक युवक राकेश कुमार रात्रे अखरापाली बरीडीह का निवासी बताया जा रहा है। बाइक में तीन लोग सवार थे जो कि कोथारी से अपने गांव वापस जा रहे थे। जिनमें से राकेश की ट्रेलर के चपेट में आने पर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जब से चाम्पा कटघोरा एन एच का कार्य शुरू हुआ है तब से सड़क हादसों का दौर भी शुरू हो गया है।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -