Sunday, July 6, 2025

CG CRIME NEWS : मुर्गा काटने वाले हथियार से किया था हमला, फरार आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर : सिरगिट्टी क्षेत्र के सिलपहरी में मेन रोड पर बदमाशों ने कार पर पथराव कर दिया। इसमें जांजगीर-चांपा जिले के पूर्व जनपद अध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल ने बुधवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। अब इस मामले में हत्या की धारा जोड़ी जाएगी।

जांजगीर-चांपा जिले के रेमंड परसदा निवासी बालमुकुंद वर्मा ट्रांपोर्टिंग Verma Transporting का काम करते हैं। गुरुवार 23 मई की शाम छह बजे वे अपने पड़ोसी पूर्व जनपद अध्यक्ष रामचंद्र चंद्राकर Ramchandra Chandrakar और उनके परिवार के सदस्यों को लेकर तखतपुर में रहने वाले रिश्तेदार के घर गए थे। वहां पर भोजन के बाद वे परसदा लौट रहे थे। सकरी से वे जांजगीर-चांपा बाइपास Janjgir-Champa Bypass होते हुए मस्तूरी की ओर जा रहे थे। उनकी कार सिलपहरी के पास पहुंची थी।

इसी दौरान सड़क किनारे खड़े दो युवकों ने उनकी कार पर पथराव कर दिया। पत्थर से कार का शीशा टूट गया। पत्थर लगने से कार के बीच वाले सीट पर बैठे रामचंद्र के सिर में गंभीर चोटें आईं थी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -