Saturday, July 5, 2025

CRIME NEWS : लूट और रेप के मामले में फरार बदमाश मुठभेड़ में ढेर, खेत की तरफ भागा, फिर…

मथुरा: मथुरा में थाना शेरगढ़ पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 50 हजार के इनामी बदमाश मनोज को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. पुलिस का कहना है कि मनोज कल पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. इसके बाद मथुरा पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थीं.
जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ थाना शेरगांव इलाके के सेही रोड पर हुई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने शातिर बदमाश मनोज को मार गिराया. मनोज लूट और रेप के मामले में फरार चल रहा था. 30 मई की रात हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था.
इसके बाद 31 मई को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. इसके बाद जब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो उसके साथ मुठभेड़ हो गई. मनोज पर एक वृद्व महिला के साथ रेप और लूट करने का आरोप था. वह इस मामले में फरार चल रहा था.
एसएससी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि मनोज बहुत ही शातिर बदमाश था. वह लूट व बलात्कार के मामले में फरार था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. कस्टडी से वह फरार हो गया था. मथुरा पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थीं, तभी मुठभेड़ के दौरान मनोज ढेर हो गया.
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -