कोरिया : बैकुंठपुर में भू माफिया की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत कलेक्टर और आईजी से पीड़ित पक्ष ने किया है। वही थाना प्रभारी बैकुंठपुर पर मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित ने शिकायत पत्र में बताया, मेरे पिता स्व० अशोक कुमार सोनी एवं अन्य खातेदारो के नाम पर भूमि खसरा नम्बर 520 / 46 रकबा 880 वर्गफीट बैकुण्ठपुर तहसील बैकुण्ठपुर जिला – कोरिया (छ0ग0) में स्थित है। उक्त भूमि पर हम लोगो का रिहायसी मकान बना हुआ है जिस पर मेरे पिता अपने जीवनकाल मे अकेले रहते थे और 24.12.2023 को मेरे पिता अशोक कुमार सोनी की मृत्यु हो गयी है। मैं अपने मकान में रहने के लिये 25.05.2024 को पोताई करवाकर रहने की तैयारी कर रहा था कि रात 11:00 बजे के लगभग मेरे घर में लगे ताला को अरविन्द सिंह उर्फ डब्लू सिंह तोड़ दिये और उसमे अपना ताला लगा दिये तथा उसी मकान में मेरी माता संगीता सोनी का लगा नेम प्लेट उखाड़ कर फेक दिये।
घर में रखे सामान तीन पेटी, दो अलमारी, लोहे का एक पलंग और सोफा उठाकर अपने साथ ले गये है और जब मैं 26.05.2024 को सुबह 10:00 बजे बैकुण्ठपुर प्रेमाबाग अपने घर के कुछ दूर पहले पहुचा तो मुझे अरविन्द सिंह उर्फ डब्लू सिंह रास्ते में मिले और कहे की मै तुम्हारे मकान में ताला लगा दिया हूँ और वहा मत जाना अगर घर की ओर गए तो जान से मारकर फेक दूंगा उसने यह भी बताया की मेरे घर में मेरे साथ लड़ाई झगड़ा करने के लिए कुछ हरिजन एवं आदिवासी वर्ग के व्यक्तियों को रखा है मै अकेला होने के कारण भयभीत हो गया और कुछ न कर सका। अरविन्द सिंह उर्फ डब्लू सिंह द्वारा जबरन लगाये गये ताला को तोड़ कर मेरे मकान मे मुझे सुरक्षित रखे जाने की व्यवस्था की जाये और जबरन ताला लगाये जाने के संबंध में अरविन्द सिंह उर्फ डब्लू सिंह के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएँ।