Sunday, July 6, 2025

CG Murder News : घर के आंगन में महिला की लाश मिली, पति फरार

मनेंद्रगढ़ : मनेंद्रगढ़ जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पति ने अपनी पत्नी को खौफनाक मौत दी है. पति ने महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और लाश को घर के बाहर फेंककर फरार हो गया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, घटना मनेंद्रगढ़ के सोकोबहरा गांव की है. मृतिका के ससुर ब्रजभान सिंह ने केल्हारी थाने में आकर सूचना दी कि उसके बेटे महा सिंह ने रात करीब 2 बजे अपनी पत्नी चंद्रावती (उम्र 22 वर्ष) की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और शव को क्षत-विक्षत हालत में घर के बाहर फेंक कर भाग गया है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -