Friday, December 5, 2025

CG Crime News : HOD का कातिल गिरफ्तार, आरोपी ने डांट का बदला लिया खून कर

दुर्ग : भिलाई के ACC सीमेंट फैक्ट्री के कैप्टिव पावर प्लांट के एचओडी आर बालाराजू की दो दिन पहले हत्या कर दी गई थी। जामुल पुलिस ने हत्या के आरोपी संजय तिवारी को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी संजय आर बालाराजू के अंडर में उसी डिपार्टमेंट में काम करता था। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। आरोपी संजय तिवारी ने बताया कि आर बालाराजू 3 जून को कोल्ड हैंडलिंग प्लांट आया था। उसने ब्रीफिंग के दौरान उसपर काफी चिल्लाया और कोयले की लागातार आपूर्ति ना होने पर जमकर फटकारा था। ब्रीफिंग के थोड़ी देर बाद बाला राजू कोल अनलोडिंग एरिया में पहुंचा, जहां उसने संजय को बुलाया और ट्रक ना लगाने की बात को लेकर जमकर डांटा लगाई थी।

इसके बाद बालाराजू केप्टिव पावर प्लांट के निरीक्षण के लिए निकल गया। वह कोल अनलोडिंग एरिया से पैदल फुटपाथ के रास्ते जा रहा था। संजय ने उसका पीछा किया और सुनसान जगह पाकर बालाराजू के सिर पर पीछे से हथोड़े से वार किया। बालाराजू जमीन पर गिर गया तो संजय ने उसके सिर के पिछले हिस्से, कान और नाक के पास कई वार किया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी ने बताया कि पहले भी आर बालाराजू ने संजय को कई बार बुरी फटकार लगाते हुए नौकरी से निकाल देने और सड़क पर ला देने की धमकी दी थी। इससे संजय काफी नाराज था। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद जिस हथौड़े से हत्या की थी उसे कोयले के चूरे में छिपा दिया। इसके बाद वापस कोल्ड हैंडलिंग प्लांट आया और अपना रूटीन कार्य करने लगा। ​​​​​​

इस दौरान सीमेंट प्लांट की मेडिकल टीम और पुलिस के पहुंचने और शव को उठाकर ले जाने तक आरोपी वहां नहीं रहा। आरोपी इस बीच लंच के बहाने अपने घर पहुंचा और वहां कपड़े बदल कर वापस आया, जिससे वो कपड़े और जूते में लगे खून के धब्बों को मिटा सके।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -