Saturday, July 5, 2025

अवैध रूप से शराब कब्जे में रखने वाले एक आरोपी को 21लीटर कच्ची महुआ के साथ थाना मालखरौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

मालखरौदा -दिनांक 05.06.24 को जुर्म जरायम पतासजी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि , चारपारा निवासी मुन्ना अजगल्ले भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है और ग्राहकों को शराब पिला रहा है, मूखबीर सूचना पर सउनि राधेश्याम राठौर,आरक्षक रोहित सिदार,नान्ही राम, गीतांजली चन्द्रा, सहदेव यादव,थाना मालखरौदा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर मुन्ना अजगलल्ले से प्लास्टिक के04जेरिकेन में 05-05- लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में भरी 20 लीटर कच्ची महुआ 01 लीटर हरा प्लास्टिक बॉटल में शराब कुल 21लीटर कच्ची महुआ शराब गवाहों के समक्ष जप्त किए । आरोपी के खिलाफ थाना मालखरौदा में धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर सक्ती जेल दाखिल किया गया है ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -