Saturday, July 5, 2025

Korba News : माइनिंग ऑफिस में EOW खंगाल रही कोयला घोटाले की फाइल

कोरबा : कोयला घोटाले की जांच के लिए EOW की टीम ने कोरबा माइनिंग ऑफिस में दबिश दी है। इससे पहले ED की टीम ने माइनिंग आफिस में कैम्प कर हजारों पन्नों के दस्तावेज जब्त किये थे। ED की इस कार्रवाई के बाद अब EOW ने माइनिंग विभाग के ऑफिस में दबिश देकर पिछले 24 घंटे से दस्तावेज खंगाल रही है।

जानकारी के मुताबिक अफसर साल 2020 से 2022 तक के दस्तावेज खंगाल रहे है। उधर EOW की इस जांच के बाद ब्यूरोक्रेसी Bureaucracy में एक बार फिर हड़कंप मचा हुआ है।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में हुए 540 करोड़ रूपये के कोयला घोटाले की जांच में ED ने बड़े खुलासे किये थे।

कोल परिवहन में 540 करोड़ रूपये की लेवी के मामले में पूर्व सीएम की उप सचिव सौम्या चैरसिया, निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर विश्नाई सहित इस खेल के मास्टर माइंड सूर्यकांत तिवारी जेल में है। फिलहाल पिछले 24 घंटे से कोरबा माइनिंग आफिस में EOW के DSP रैंके के अफसर कोयला घोटाला से जुड़े दस्तावेज खंगालने में जुटे हुए है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -