Sunday, July 6, 2025

Monsoon In Chhattisgarh : सुकमा के रास्ते छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री, 5 दिनों तक बारिश की चेतावनी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में तय समय से पहले मानसून की एंट्री हो गई है. प्रदेश में सुकमा से मानसून ने प्रवेश किया है. मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों तक बस्तर संभाग के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.

बता दें कि इस साल छत्तीसगढ़ में मानसून अपने तय समय से पहले पहुंचा है. मौसम विभाग ने आज बस्तर संभाग में बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है. आज राजधानी में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहे. मौसम विभाग के अनुसार, आज कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में कई जगह बारिश के आसार हैं. बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर, गरियाबंद और धमतरी जिले में भी कुछ स्थानों पर भी बारिश की संभावना है.

बिजली गरजने के दौरान बरतें एहतियात

मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के जिलों में अगले पांच दिनों के लिए बिजली गिरने और बारिश की संभावना जताई है. इसके लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों से बिजली गरजने के दौरान एहतियात बरतने की भी अपील की है. बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान बस्तर में कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई है. खासकर बीजापुर में 50 मिलीमीटर, कोंडागांव में 17.4 और नारायणपुर में 16.4 मिमी बारिश दर्ज की गई.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -