प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार अपनी पूरी कैबिनेट के साथ पर और गोपनीयता की शपथ लेंगे। पीएम आवास पहुंच रहे मंत्री बनने वाले सांसद, शाम को शपथ ग्रहण समारोह। भाजपा नेता नित्यानंद राय, अर्जुन मेघवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, हर्ष मल्होत्रा, रक्षा खडसे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे।
मोदी सरकार 3.0 में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी,पीयुष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया सरीखे नेताओं को वापसी हो रही है। इस सरकार में सहयोगी दलों को भी मौका दिया जा रहा है। लोजपा से चिराग पासवान, हम प्रमुख जीतन राम मंझी और अपना दल की अनुप्रिया पटेल को भी शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन से फोन आए हैं।
अभी तक जिन नेताओं को शपथ ग्रहण के लिए फोन आने की पुष्टि हुई है उनमें बीजेपी से राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयुष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जीतेंद्र सिंह, मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह, शांतनु ठाकुर, मनसुख मांडविया, अश्विनी वैष्णव का नाम शामिल है।