Wednesday, September 17, 2025

*चोरी के मोटर सायकल के साथ आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता शिवरीनारायण पुलिस की त्वरित कार्यवाही*

⏩ प्रार्थी मनोज कुमार कर्ष निवासी बलौदा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार भाटापारा दिनांक 05.06.24 को शिवरीनारायण काम करने आया और अपनी मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स को दुकान के पार्किंग स्थल में खडीकर काम करने दुकान अंदर चला गया काम करने के बाद बाहर आया तो देखा इसकी मोटर साइकिल जहां पर यह खड़ा किया था वहां पर नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

⏩ मोटरसाइकिल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए *श्री विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन* में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु थाना स्तर से टीम गठित किया गया। तथा *श्री यदूमणि सिदार SDOP चांपा* के मार्ग दर्शन में अज्ञात आरोपी की लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर सूचना मिला की एक व्यक्ति रमेश जांगड़े निवासी भदरा थाना पामगढ़ द्वारा जिला बलौदा बाजार क्षेत्र के थाना भटगांव क्षेत्र में मोटर सायकल बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से चोरी का मोटर साइकिल सीजी 04 एचएल 8426 एचएफ डीलक्स को बरामद किया जाकर किया गया।

 

⏩ *विवेचना दौरान आरोपी रोमी जांगड़े पिता रमेश कुमार जांगड़े उम्र 21 वर्ष निवासी भदरा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधवत गिरफ्तार कर दिनांक 08/06/ 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।*

 

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में सउनि प्रमोद महार, प्रआर शिवनंदन जलतारे आरक्षक सुंदर अनंत का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -