कोरबा. कोरबा अंचल में सुनालिया चौक के पास बनने जा रहे पहले रेल अंडरब्रिज को लेकर संबंधित विभाग के द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं। कुछ महीने पहले ही इसके लिए योजना को साकार रूप देने की घोषणा की गयी थी। संजय नगर रेलवे क्रासिंग क्षेत्र में 200 मीटर की लंबाई में बनने वाले अंडरब्रिज को लेकर तैयारीया जोर-शोर से चल रही हैं। मौके पर सिंचाई विभाग की जमीन से सभी तरह के अवैध कब्जों को हटाने संबंधितों को नोटिस जारी कर दिया गया है। नोटिस जारी दिवस से सात दिन में इस काम को करने के निर्देश हैं।
* रेलवे और राज्य सरकार लागत वहां करेगी 50-50 प्रतिशत
रेलवे और राज्य सरकार द्वारा 50-50 प्रतिशत की लागत वहन करने के सिद्धांत पर संजय नगर में रेल अंडरब्रिज बनाने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया है। इस क्रासिंग को प्रतिदिन कई बार बंद करने की नौबत आती है। यात्री गाडियों और मालगाडियों के चलते हर 15 से 20 मिनट में रेलवे क्रासिंग बंद होती है। इस कारण ट्रांसपोर्टनगर, स्टेशन रोड और कोरबा शहर के दो क्षेत्र की तरफ जाने वाले लोगों को परेशान होना पड़ता है। लंबे समय से यह समस्या अंचल में बनी हुई है। इसके समाधान के लिए लगातार हुई पहल के बाद अब इसका समाधान का रास्ता खोजा गया है। रेल अंडरब्रिज का निर्माण इसी की एक प्रक्रिया है।
* छत्तीसगढ़ सेतु निगम को इस काम के लिए बनाया गया एजेंसी
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सेतु निगम को इस काम के लिए एजेंसी बनाया गया है जो मौके पर रेल अंडरब्रिज तैयार करेगा। अंडरब्रिज की संपूर्ण लंबाई लगभग 200 मीटर है। इसका एक सिरा नहर पुल पी.एच. रोड की तरफ होगा तो दूसरा सिरा स्टेशन रोड की ओर होगा।
* अवैध कब्जा मामले में लोगों को किया गया नोटिस जारी
रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ दायीं दिशा में अवैध कब्जों की संख्या ज्यादा है। इनमें अहाता, गुमटी, मकान और दुकान आदि शामिल हैं। हसदेव बरॉज जल प्रबंध उपसंभाग दर्री कोरबा ने संबंधित क्षेत्र का सर्वे कराने और भौगोलिक स्थिति के आधार पर इस मामले में आसपास के उन सभी लोगों को नोटिस थमा दिया है जो उसकी जमीन पर अवैध रूप से काबिज हैं। 5 जून को यह आदेश सर्कुलेट किया गया है और सभी कब्जाधारियों को व्यक्तिगत पहुंचाया गया है।
बताया जा रहा हैं की हसदेव बांयी तट से अतिक्रमण और अवैध कब्जा हटाया जाना है। संबंधित क्षेत्र की जमीन सिंचाई विभाग की है। हसदेव बांयी तट नहर आरडी-9526 से 1000 मीटर के मध्य नहर के किनारे, शेष बची जमीन पर उनके द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है जो अवैधानिक है। पत्र में कहा गया हैं की इस पत्र के मिलने के साथ वे विभागीय भूमि को खाली कर दें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
हसदेव जल प्रबंध संभाग एसडीओ एस.एन. साय ने कहा हैं की सुनालिया नहर पुल के आगे से संजय नगर तक का क्षेत्र रेल अंडरब्रिज के दायरे में आ रहा है। यहां की जमीन सिंचाई विभाग की है। इसके बड़े हिस्से में लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया गया है। रेल अंडरब्रिज के निर्माण के लिए जमीन खाली कराने नोटिस दिया गया है।
10 जून / मित्तल