Saturday, July 5, 2025

CG NEWS: बछड़े का कटा सिर लेकर गली में पहुंचा कुत्ता, थाने में जमकर हंगामा

दुर्ग : जिले में गया नगर इलाके में बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने पर जमकर बवाल हुआ। हिंदू वादी संगठनों ने इसे विशेष समुदाय के लोगों की करतूत बताते हुए देर रात कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। विरोध इतना बढ़ गया कि उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। पुलिस का कहना है कि एक कुत्ता मरे हुए बछड़े का सिर ले आया था। इस घटना को लोगों ने दूसरे रूप में ले लिया।

गया नगर पानी टंकी के पास रविवार को एक ​बछड़े का कटा सिर मिला। इसके बाद वहां के लोगों सहित हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने इस घटना को विशेष समुदाय के लोगों द्वारा करने का आरोप लगाते हुए पटेल चौक पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सूचने मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची मोहन नगर पुलिस ने सिर को जब्त कर लिया है।

लोगों ने समझा कि किसी विशेष समुदाय के लोगों का यह काम है और फिर हिंदूवादी लोगों ने इसे लेकर बवाल करना शुरू कर दिया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -