रायगढ़ : फॉरेस्ट गार्ड को नाबालिग से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक फॉरेस्ट गार्ड सोनेश टोप्पो का एक परिवार के घर आना जाना था। जब घर में परिवार का कोई सदस्य नहीं होता तो सोनेश पहुंच जाता और नाबालिग से छेड़छाड़ करने लगता। नाबालिग ने नाराजगी जताते हुए कई बार मना किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। 21 जून की शाम नाबालिग को घर में अकेली देखकर फिर छेड़छाड़ करने लगा।
तंग आकर पीड़िता ने अपने माता-पिता को सोनेश की हरकतें बताई। परिवार थाने पहुंचा और थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को घटना की जानकारी दी। धारा 354, 354(क) आईपीसी 8,12 पोक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।