Wednesday, September 17, 2025

प्रांतीय गोर्खाली समाज छत्तीसगढ़ ने दी आर्थिक सहायता काशीराम सोनी को!

महोदय! रजगामार निवासी काशीराम सोनी जो कि ब्रेन हेमरेज की बीमारी से पीड़ित थे! और उनका ईलाज कोरबा के (100 बेड) जिला चिकित्सालय में भर्ती कर ईलाज चल रहा था! किन्तु ईलाज के दौरान ही उनका देहांत हो गया!स्व. काशी राम राम सोनी की दिनांक 24/6/2024 को रजगामा र श्मशान घाट पर दाह संस्कार किया गया!स्व. काशीराम सोनी के ईलाज हेतु प्रांतीय गोर्खाली समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा समाज के लोगों ने चन्दा एकत्रित किया गया था! प्रांतीय गोर्खाली समाज छत्तीसगढ़ की प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रीमती निर्मला सोनी व जिलाध्यक्ष कोरबा श्री शंकर पुरी के हाथों स्वर्गीय काशीराम सोनी की सहायतार्थ जमा राशि 13103/- उनके छोटे बेटे श्री अरुण सोनी व उनकी बड़ी बेटी श्रीमती सुनीता सोनी को आज दिनांक 26/6/2024 को सौंपा गया! इस दौरान समाज के प्रांतीय अध्यक्ष के.बी.गौतम, समाज के कार्यकारिणी सदस्य श्री भीम सोनी,श्री राम बहादुर गौतम, सहित समाज के अनेक सदस्य उपस्थित रहे!

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -