Monday, October 27, 2025

Accident News : श्रद्धालुओं से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 1की मौत 10 गंभीर घायल

इटावा: उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के उसराहार क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी एक बस में बेकाबू truck ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि दस अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
श्रद्धालुओं से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि यह हादसा देर रात Mile Stone 131 के पास करीब 2 बजे हुआ जब बस में असमान्य आवाज आने पर ड्राइवर और Conductor बस को हाइवे पर खड़ी कर बस में आ रही आवाज की वजह जानने का प्रयास कर रहे थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी।

हादसे में एक यात्री की मौत और 10 गंभीर रुप से घायल

बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 10 गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मंसूर अहमद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल श्रद्धालुओं को एंबुलेंस के माध्यम से Saifai Medical University भिजवाया। बस में 50 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि राजस्थान से श्रद्धालुओं का एक जत्था मथुरा में दर्शन के बाद राम नगरी अयोध्या के लिए जा रहा था। मृतक की शिनाख्त नवरंग नामक श्रद्धालु के तौर पर की गई है।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -