Monday, October 27, 2025

कोरबा में भारी बारिश, गलियों में बह रही नदियां:सरगुजा, बिलासपुर संभाग में यलो अलर्ट; छत्तीसगढ़ में जून में 30% कम वर्षा,193.5 मिली होनी थी

कोरबा में तीन-दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। शारदा विहार वार्ड-12, चिमनी भट्टा में कई घरों में पानी घुस गया है। जलभराव के चलते लोगों को रातभर जागना पड़ा। बारिश ने निगम के दावों की पोल खोल दी है।

वहीं मौसम विभाग ने सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य संभागों में हल्की बारिश के आसार हैं। इस साल जून के कोटे की सिर्फ 70 फीसदी ही बारिश हुई। यानी जून में 30% कम बारिश हुई। जो पिछले साल की तुलना से 17% कम है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में जून तक 193.5 मिली बारिश होनी थी

2023 में प्रदेश में 1 से 30 जून तक 87% बारिश हो गई थी, जबकि मानसून 15 दिन देरी से 23 जून को प्रदेश में दाखिल हुआ था। मौसम विभाग के मुताबिक आज अच्छी बारिश होने के बाद कल से बारिश में थोड़ी कमी आएगी।

मौसम विज्ञानियों को उम्मीद है कि जुलाई में अच्छी बारिश हुई तो जून की भरपाई हो जाएगी। इस साल मानसून जल्दी आने के बाद सक्रियता कमजोर रही। बस्तर को छोड़कर राज्य के शेष हिस्सों में दो से तीन दिन की देरी हुई। इस वजह से 30 जून तक राज्यभर में 136.3 मिमी वर्षा हुई।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -