प्रदर्शन के दौरान एक हादसा हो गया। जहां प्रदेश के मुखिया का पुतला जलाया जा रहा था। इस दौरान कांग्रेस नेता के ऊपर जलता हुआ पुतला गिर गया। वहीं कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचा लिया। फिलहाल नेता स्वस्थ्य है।दरअसल, एमपी में हुए नर्सिंग कॉलेज मान्यता, परीक्षा घोटाले सहित नीट परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस ने पूरे प्रदेशभर में विरोध करते हुए राज्य सरकार समेत केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस बीच मंदसौर में पुतला जलाने के दौरान एक हादसा हो गया।कांग्रेस नेता राघवेंद्र सिंह तोमर के ऊपर जलता हुआ पुतला गिर गया। आसपास मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने राघवेंद्र सिंह को बचाया। वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन को रोकने के लिए बुलाई गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने भी आग पर पानी डालकर बुझा दिया, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
पुतला जलाते समय कांग्रेस नेता के कुर्ते में लगी आग: प्रदर्शन के दौरान हुआ हादसा, बाल बाल बचे, देखिए वीडियो
- Advertisement -

